Site icon Janhit Voice

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत

Big Breaking —  लैंड फॉर जॉब घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव, और सांसद मीसा भारती समेत सभी नौ आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

कोर्ट ने सभी को 1-1 लाख के मुचके पर जमानत दे दी है। लालू परिवार के सभी सदस्य आज कोर्ट में पेश हुए थे। इस मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी।

लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा कि यह पीएम मोदी की हार है। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बार-बार साजिशें की जा रही हैं और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि इन मुकदमों में कोई दम नहीं है और अंततः उनकी जीत होगी।

Author: janhitvoice

Exit mobile version