April 6, 2025 5:35 am

केके पाठक का फिर से तालिबानी फरमान हुआ जारी, अब शिक्षक दशहरा की छुट्टी में लेंगे आईपीआरडी का आवासीय प्रशिक्षण

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने केके पाठक के इस फरमान का किया समर्थन

बीजेपी इसे धर्म का आड़ लेकर तुष्टीकरण की कह रही है राजनीति , वहीं कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने केके पाठक के इस फरमान का किया समर्थन

एक तरफ फिर से बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का दशहरा की छुट्टी में शिक्षकों को आईपीआरडी के प्रशिक्षण लेने वाली बात पर राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर चढ़ने लगा है मानो पूरे बिहार में धर्मयुद्ध छिड़ गया है.

बिहार में के के पाठक ने दशहरा की छुट्टी को रद्द कर दिया है, अब इस दशहरा की छुट्टी में शिक्षक गया जिले मे आयोजित होने वाले आईपीआरडी का आवासीय प्रशिक्षण लेंगे, यह फरमान जारी करते ही शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गई है जबकि यह छुट्टी पहले से घोषित थी लेकिन 12 अक्टूबर को यह आदेश जारी किया गया है अब शिक्षकों को 16 से 21 अक्टूबर तक आईपीआरडी का प्रशिक्षण गया जिले में लेना होगा.

इस पर बीजेपी इसे धर्म के आड़े लेकर तुष्टीकरण की राजनीति कह रहे हैं वहीं भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने के के पाठक के इस फरमान की सराहना की है,इस फैसले को काफी सही कहा है ,उन्होंने कहा निश्चित रूप से शिक्षकों को ट्रेनिंग देनी चाहिए शिक्षक को ट्रेनिंग मिलेगा तभी शिक्षा आगे बढ़ेगा देश आगे बढ़ेगा, कहीं भी दशहरा की दसों दिन छुट्टी नहीं रहती है अष्टमी नवमी दशमी की छुट्टी हो गई यही काफी है ,शिक्षक प्रशिक्षण पाएंगे तभी वह बच्चे को प्रशिक्षित करेंगे तभी अपना देश शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा ,भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि वह महंगाई मिटाने की बात नहीं करती यहां के युवा बेरोजगार हैं उसपर नहीं सोचती ,वह सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती हैं शिक्षक प्रशिक्षण पाएंगे इससे उनकी छुट्टियां पॉजिटिविटी में बदलेगी और वह बच्चों को कुशलता से तैयार करेंगे जिससे अपने देश का नाम गौरव होगा।

वहीं भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने के के पाठक के इस फरमान की सराहना करते हुए कहा की यह फैसला काफी सराहनीय है , निश्चित रूप से शिक्षकों को ट्रेनिंग देनी चाहिए शिक्षक को ट्रेनिंग मिलेगा तभी शिक्षा आगे बढ़ेगा देश आगे बढ़ेगा, कहीं भी दशहरा की दसों दिन छुट्टी नहीं रहती है अष्टमी नवमी दशमी की छुट्टी हो गई यही काफी है ,शिक्षक प्रशिक्षण पाएंगे तभी वह बच्चे को प्रशिक्षित करेंगे तभी अपना देश शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा ,भारतीय जनता पार्टी देश की महंगाई मिटाने की बात नहीं करती यहां के युवा बेरोजगार हैं उसपर नहीं सोचती ,वह सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती हैं शिक्षक प्रशिक्षण पाएंगे इससे उनकी छुट्टियां पॉजिटिविटी में बदलेगी और वह बच्चों को कुशलता से तैयार करेंगे जिससे अपने देश का नाम गौरव होगा।बीजेपी धर्म की राजनीति बंद करें वरना जनता उसे 2024 के चुनाव में देश से उखाड़ फेकेगी।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल