गया , Breaking news, कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वराज पुरी रोड स्थित दुल्हिन गली में 8 वर्षीय बच्ची को किडनैप कर भागते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दिया।
युवक को लात-घूसों से जमकर पिटाई की गई और उसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया। वही इस संदर्भ मे बच्ची के पिता अमर ठाकुर ने बताया कि मेरी 8 वर्षीय पुत्री घर के बाहर दुकान से सामान लेने के लिए गई थी, इसी दौरान एक युवक मोहम्मद इरशाद खान उसे जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगा। जिसे दूध बेचने वाली एक महिला ने देखा लिया और हल्ला करने लगी, तब इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद इसकी सूचना डायल 112 के टीम को दी गई। जिसके बाद मौके पर डायल 112 पहुंचकर आरोपी युवक को कब्जे में लेकर कोतवाली थाना को सौंप दिया गया। आरोपी युवक मोहम्मद इरशाद खान के साथ में एक और भी युवक था जो मौके से भाग निकला।
कोतवाली थाना की पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और इस गैंग से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।