Site icon Janhit Voice

KBC: अमिताभ बच्चन ने खान सर की खूब तारीफ की

kbc

महानायक और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और पटना वाले खान सर की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में खान सर अमिताभ बच्चन को फिजिक्स पढ़ाते नजर आ रहे हैं। इसमें अमिताभ बच्चन से कह रहे हैं कि अब आपने हमें जो सिखाया, मैं उसे अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूलूंगा। बिहार और यूपी में यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन में शिक्षक खान सर और स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान नजर आए। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने दोनों की खूब तारीफ की।

केबीसी की हॉटसीट पर बैठे हुए खान सर की तारीफ करते हुए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा कि खान सर ने लगभग 60 लाख छात्रों को पढ़ाया है। इन्होंने शिक्षा क्रांति ला दी। इसके बाद केबीसी शो के सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो गया। खान सर और जाकिर खान 25 लाख की राशि जीतने ही वाले थे, लेकिन इस दौरान समय समाप्त हो गया। दोनों 12 लाख 50 हजार तक जीत चुके थे। बताया जा रहा है कि इस जीती हुई राशि को खान सर बच्चों की शिक्षा के लिए बनाए हुए एक एनजीओ को डोनेट करने वाले हैं। वहीं जाकिर खान एसिड अटैक की शिकार हुई महिलाओं को सहारा देने वाली एक संस्था को यह जीती हुई राशि दान करेंगे।

 

Author: janhitvoice

Exit mobile version