April 4, 2025 7:05 pm

केके पाठक के औचक निरीक्षण से स्कूलों में मचा हड़कंप, हेडमास्टर निलंबित

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूलों की व्यवस्था को बढ़िया बनाने के लिए कई प्रयास किए है। वह लगातार स्कूलों का निरीक्षण करते है। इस दौरान अगर उन्हें कोई शिकायत मिलती है, तो उसे भी दूर किया जाता है।

के के पाठक

शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने नवगछिया के दो प्रखंडों रंगरा और गोपालपुर के स्कूलों का निरीक्षण किया। दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक नवगछिया के मध्य विद्यालय डुमरिया, सैदपुर हाई स्कूल एवं एसबीसी इंटर स्तरीय स्कूल लत्तीपाकर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय डुमरिया स्कूल में सफाई और स्कूल के लचर व्यवस्था को देख नाराज हो गए और स्कूल के प्रधानाचार्य को तुरंत निलंबित करने का आदेश दे दिया। वहीं उन्होंने स्कूलों के व्यवस्था को सही करने का निर्देश दिया। वहीं अपर मुख्य सचिव उच्च विद्यालय सैदपुर में क्लास रूम, शौचालय और प्रयोगशाला के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान केके पाठक ने बच्चों से भी बात की। बच्चो से बातचीत के दौरान केके पाठक ने पढ़ाई के आलावा खेलकूद की पूरी जानकारी ली। स्कूल में करीब एक घंटा गुजारने के बाद पाठक स्कूल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दिए।

के के पाठक

वहीं एसबीसी इंटर स्तरीय हाई स्कूल लत्तीपाकर निरीक्षण के दौरान के के पाठक ने स्कूल में चल के वार्षिक परीक्षा के बारे में शिक्षकों से जानकारी ली और स्कूल की व्यवस्था को देखकर काफी खुश हुए। जिसके बाद उनके साथ सेल्फी लेने के लिए शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई उनके साथ एक फोटो को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल