शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के रवैया के कारण नीतिश सरकार सवालों के घेरे में है।
इधर जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी और प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो शिक्षकों के स्कूल आने के टाइमिंग के बारे में बोला है, वह ब्रह्म वाक्य है। उसे किसी अधिकारी को काटने का अधिकार नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि के के पाठक मुख्यमंत्री का बात नहीं मान रहे हैं और अभी भी शिक्षकों को 9:45 के बदले 9:00 बजे सुबह आने का फरमान जारी रखा गया है, उन्होंने कहा कि किसी एक जिले के मामले को लेकर बयान नहीं दिया जा सकता है। कोई अपवाद को संवाद नहीं बनाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि हर हाल में जो मुख्यमंत्री ने कहा है सभी अधिकारियों को मनाना होगा और कोई भी अधिकारी मुख्यमंत्री के बातों को काटने का अधिकार नहीं रखता है। बताते चले कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों सदन में कहा था कि केके पाठक के आदेश का कोई मतलब नहीं है बल्कि अब शिक्षकों को सुबह 9:45 में स्कूल पहुंचना होगा और 4:00 बजे छुट्टी हो जाएगी जबकि के के पाठक ने सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे शाम का शेड्यूल बना रखा था जिसको लेकर शिक्षक नाराज चल रहे थे और इसको लेकर सरकार सवालों के घेरे में है।