Site icon Janhit Voice

भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार दौरा आज

पटना: भारतीय जनता पार्टी के पितामह कहे जाने वाले दिवंगत नेता कैलाशपति मिश्र की 100वी जयंती को लेकर पार्टी की ओर से आज बापू सभागार में भव्य आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में खासतौर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।

स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र

बापू सभागार में आयोजित है कार्यक्रम

दिल्ली से तकरीबन दिन के 11:00 बजे जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वह बापू सभाकर के लिए रवाना होंगे। नहीं इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जेपी नड्डा का पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर गर्म जोशी से स्वागत किया जाने का कार्यक्रम रखा गया है। भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा शास्त्री नगर पटना वूमेन’एस कॉलेज के समीप इनकम टैक्स चौराहा और डाक बंगला चौराहा समेत कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। बापू सभागार पहुंचने के बाद जेपी नड्डा सभा को संबोधित करेंगे।

उसके बाद करीब अपराह्न 4:00 बजे सभा समाप्ति के बाद जेपी नड्डा भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। यहां जेपी नड्डा महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही भाजपा की युवा मोर्चा के कार्यक्रम में भी जेपी नड्डा शामिल होंगे। भाजपा की सांसदों और विधायकों के साथ भी जेपी नड्डा एक अहम बैठक करेंगे ।इसके अलावा जेपी नड्डा पार्टी की कोर कमेटी में भी शिरकत करेंगे। उसके बाद देर रात्रि में जेपी नड्डा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

जेपी नड्डा के बिहार आने के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी में लगे हैं। इस कार्यक्रम के जरिए भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा बिहार की महागठबंधन सरकार पर जोरदार तरीके से निशाना साथ सकते हैं। खासकर नीतीश सरकार द्वारा हाल में जारी जातीय जनगणना मुख्य मुद्दा हो सकता है। इसके अलावा भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर टिप्स और टास्क भी दे सकते हैं।

Author: janhitvoice

Exit mobile version