April 8, 2025 1:33 pm

किसानों से हो रही है बात, जल्द निकलेगा हल – जीतन राम मांझी

तेजस्वी हो गए बेरोजगार इसलिए राहुल गांधी के साथ घूम रहे हैं।  नीतीश को लगा 2005 की तरह ही अब हो रहा है अत्याचार इसलिए पाला बदल दिया:- जीतन राम मांझी


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के द्वारा किए जा रहे है प्रदर्शन पर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री किसानों के लिए काफी काम किए हैं और कर रहे है।  किसानों से बात हो रही है और हम समझते हैं कि यह आंदोलन बहुत दिन नहीं चलेगा। कहीं ना कहीं एक सेटलमेंट पर लोग आएंगे, किसान के प्रति प्रधानमंत्री काफी प्रतिबद्ध है।

वही राहुल गांधी के सभा में तेजस्वी यादव भी शामिल हुए हैं के सवाल पर कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगार हो गए हैं तो राहुल गांधी के साथ नहीं घूमेंगे तो क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि वे लोग विरोधी गठबंधन बनाने का काम किया था।  इन लोगों का जो मिशन है बहुत गड़बड़ था, यह लोगो की चिंता थी कि प्रधानमंत्री कौन होगा उसी दिन हमें लगा कि इन लोगों का सिद्धांत उद्देश्य ठीक नहीं है । एक दिन यह लोग ताश के पत्ते की तरह ढह जाएंगे और आज वही हुआ, नीतीश कुमार तो एनडीए में चले आए, उधर ममता बनर्जी का कुछ कहना है, केजरीवाल का कुछ अलग कहना है, अब तेजस्वी जी बेरोजगार हो गए हैं तो राहुल गांधी के साथ नहीं जाए तो कहां जाएंगे?

नीतीश कुमार को लग रहा था कि 2005 की तरह फिर करप्शन हो रहा है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है इसलिए नीतीश कुमार ने पाला बदल दिया है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल