फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्याम रजक के समर्थन में केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जनसभा को संबोधित किया।
खराब मौसम के बावजूद बड़ी भीड़ उमड़ी। मांझी ने कहा कि दलितों और गरीबों को सम्मान देने वाला नेतृत्व केवल नीतीश कुमार का है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जाति नहीं देखी और मुसहर समाज के बेटे को मुख्यमंत्री बनाकर इतिहास रचा।
मांझी ने एनडीए को “पांच पांडवों का गठबंधन” बताते हुए जनता से श्याम रजक को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान “फिर से नीतीश कुमार” और “जय एनडीए” के नारे गूंजते रहे। सभा में कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
Author: janhitvoice











