JEHANABAD: जहानाबाद जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के मेघूबिगहा गांव के तालाब में डूबने से एक 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर परिजनो काफी हाल बेहाल था ग्रामीण का कहना था कि मोनू नामक छात्रा स्कूल से अपने घर आया और बधार की ओर घर से निकल गया। रात्रि में जब वह अपने घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग काफी खोजबीन किया।
खोजबीन के दौरान कुछ भी पता नहीं चला पूरी रात परिजन मोनू के खोज में इधर-उधर भटकते रहे। आज लगभग 10 बजे के बाद गांव के समीप स्थित तालाब में जब बच्चों ने शव को तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना गांव के लोगों को दिया।
ग्रामीणों ने तालाब में से शव को बाहर निकाला। इसके बाद इसकी सूचना परस बीघा थाना के पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस बाबत पुलिस अधिकारी का कहना है कि मेघु बीघा गांव का रहने वाला मोनू नामक छात्रा का शव बरामद हुआ है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शवको भेजा गया है ।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।