April 4, 2025 6:38 pm

जितन राम माँझी पटना पहुंचते ही नियोजित शिक्षकों की नवरात्र में ट्रेनिंग को लेकर भड़के, कहा धर्म के साथ खिलवाड़ ना करें सरकार।

पटना – पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल, प्रमोशन में आरक्षण का मामला कैबिनेट में पास हो गया है जिसके जवाब में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद नीतीश कुमार को प्रमोशन में आरक्षण याद आई है , यह बहुत पहले होना चाहिए था , मैं मुख्यमंत्री था तो 2014 में ही कर दिया था लेकिन नही माने । उसमें भी शेड्यूल कास्ट का रिजर्व किए हैं , यह कब देंगे इसके नियत में खोट है।



नियोजित शिक्षकों को दुर्गा पूजा नवरात्र के समय टीचर ट्रेनिंग कराए जाने पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कम घंटा काम करने पर एफिशिएंसी ज्यादा होती है , यह ज्यादा घंटा काम करवा करके एफिशिएंसी कम करना चाहते हैं जो भी जिसका पर्व हो उसकी आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। आस्था से खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए इसके बदले बाद में ओवर टाइम ट्रेनिंग करवा लेते , पर्व के समय ऐसा काम नहीं करना चाहिए।



वही किशनगंज में इजराइल का झंडा जलाए जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमें नहीं है।

जातिगत गणना का विरोध करते हुए कहा कि 25% लोगों के घर में कोई गया ही नहीं , कहा एक जात को कई भागों में बाँट दिया गया।

वहीं भाजपा के द्वारा लगातार कहा जाना की जातिगत जनगणना की रिपोर्ट गलत है जिसके जवाब में जदयू का कहा जाना कि अगर रिपोर्ट गलत है तो केंद्र सरकार से कह कर पूरे देश में जातिगत गणना करवा ले हम भी कह रहे हैं कि जातिगत गणना की रिपोर्ट गलत है एक जाति को अलग-अलग भागों में बांटा गया है इन्होंने समाज के साथ गलत किया है बाकी समाज को हासिये पर रखा है जातिगत गणना में 25 परसेंट लोगों के घर में लोग नहीं गए हैं कागजी डाटा तैयार किया गया है।

बाइट : जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल