Bihar – जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा की पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित नवगठित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 2025 के चुनाव में 200 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 45 मिनट के भाषण में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एनडीए घटक दल के साथ तालमेल बिठाकर चलने और सरकार के कामकाज का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।
जब संजय झा से पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री को भारत रत्न देने की जो मांग की गई है उस पर आप क्या कहेंगे तब उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार में इतना काम किया है कि उनके सामने कोई भी सम्मान छोटा पड़ जाएगा परंतु यदि नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलता है तो यह बिहार के लिए गौरव की बात होगी।
साथ ही उन्होंने कहा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हुआ है, इस बात को कोई नकार नहीं सकता और इसी आधार पर आगामी चुनाव में एनडीए फिर से जीत दर्ज करेगी ।
संजय झा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड


Author: janhitvoice

