December 24, 2024 8:54 am

जेडीयू सम्मान समारोह

पटना-जातीय गणना कराएं जाने के उपलक्ष्य में जेडीयू कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री मदन सहनी, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री संजय झा, सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी है मौजूद थे।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हमलोग नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हैं और नीतीश जी का धन्यवाद इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बीजेपी द्वारा साजिश रचा गया और अभिमन्यु की तरह नीतीश कुमार ने गणना करवाया और मुख्यमंत्री ने दो बार विधानमंडल से प्रस्ताव पारित किया और 1931 के बाद जातीय जनगणना नही हुई है और किस जात किस समाज के लिए लोग है और जब तक जनगणना नही होगा तो कैसे विकास होगा, केंद्र सरकार ने नकार दिया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद गणना करवाया और उसके साथ जातीय गणना और आर्थिक स्थिति का भी गणना हुआ, रिपोर्ट प्रकशित हो गया तो राजस्थान में पारित हो गई और अब सभी राज्यो में मांग हो रही है जातीय जनगणना का एजेंडा तय हो, बीजेपी का साजिश नही चलने वाला है, आजकल मोदी जी घबरा गए हैं और मोदी जी नर्व्स और हताशा में है और उसका कारण नीतीश कुमार है जिन्होंने पूरे विपक्ष को एकजुट कर दिया और वो जो काम करते हैं देश में वयापक रूप से चर्चा होता है और फिर केंद्र उसको लागू करता है, आने वाले समय में देश में जातीय जनगणना होगी और गरीब को न्याय होगी, बीजेपी के लोग औन्देह मुह गिरेगा, बीजेपी का एक ही एजेंडा है धार्मिक उन्माद फैला कर वोट लेना है उनको कोई मतलब नही है और क्या किया है आजतक, बीजेपी आरक्षण के विरोधी है और आरएसएस के मोहन भागवत ने कहा था कि पुनः विचार होना चाहिए, नीतीश कुमार ने आरक्षण देकर नगर निकाय का चुनाव करवाया और मोदी और बीजेपी का जो धंधा चलता है उससे सतर्क रहने की जरूरत है, प्रधानमंत्री खुद बड़ा कलाकार हैं और प्रधानमंत्री आप मे अगर शाहस है तो आपका जात कब पिछड़ा और अतिपिछड़ा कब हो गया, मीडिया पर भी कब्जा हो गया है दुष्प्रचार करते हैं और एजेंडा सेट करके खबर चलाते हैं और कभी खबर चलता है बीजेपी में जा रहे हैं पर बीजेपी ने जितना नीतीश कुमार को अपमानित किया है हम नहीं समझते हैं कि नीतीश कुमार को सपने में भी बीजेपी आता होगा।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला करते हुए कहा कि नड्डा साहब ने कहा क्षेत्रीय पार्टी को खत्म कर देंगे और किसी को अपने कंधा पर नही रखेगे, 2005 में नवंबर में जेडीयू 88 सीट पर और बीजेपी 55 सीट पर और 2010 में जेडीयू 115 सीट और बीजेपी 91 और कौन किसके कंधा पर चढ़ा हुआ था बोलिए और मुंगेरी लाल का हसीन सपना मत देखिए 2024 में बीजेपी पार्टी को समाप्त कर देंगे, एक नेता है जो सारा घाट का पानी हुए हैं और सूरज पर थूक फेकेगो तो तुमको पड़ेगा और सूरज की तरह नीतीश कुमार है और अतिपिछड़ा के साथ कोई न्याय नही कर सकता है और एकता के साथ रहिए और नीतीश कुमार के साथ रहिए।

वहीं ललन सिंह ने कहा कि 1 से 7 नवंबर तक सभी जिला में अभिनंदन कीजिए इसी तरह का कार्यक्रम।

बाइट:ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा की यह कितना ऐतिहासिक काम हैं यह आने वाला समय बताएगा, सही मायने में जितनी बाधाएं आई है अगर नीतीश कुमार के जगह कोई और होता तो वह बीच में ये काम छोड़कर चल देता, लेकिन नीतीश कुमार अंत तक अड़े रहे और जातिगत जनगणना को सफल कराए, अब हमारा दायित्व हैं उनको 2024 के चुनाव में जीत दिलाना।

बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा की नीतीश कुमार का देन हैं की हर जगह जातीय जनगणना की चर्चा हो रही हैं, आज देश में कोई भी अखबार और न्यूज चैनल हर जगह पर सिर्फ जनगणना की चर्चा और नीतीश कुमार की चर्चा हो रही है, 2024 में दिल्ली में जब INDIA की सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से पूरे देश में जातीय जनगणना होगी, नीतीश कुमार सब लोगों को एक मंच पर ले आए और INDIA गठबंधन की पूरे देश में खलबली मच गई है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल