सहरसा (बिहार ) – इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से है जहाँ जदयू नेता के घर छापामारी करने गई पुलिस टीम पर हमला की गई।
पांच जवान घायल,पेट्रोल छिड़क कर महिला दरोगा को जिंदा जलाने की कोशिश,

बताया जाता है कि बीते देर शाम पुलिस की टीम सहरसा बस्ती में वाहन चेकिंग के दौरान में एक बाइक सवार को जब पुलिस ने रोका तो बाइक सवार ने अपने कुछ गुर्गों के साथ पुलिस से उलझ गया और मारपीट करने लगा.
पुलिस से हाथापाई करने के बाद सभी लोग फरार हो गए वहीं बाद में जब भारी संख्या में पुलिस बल जब आरोपियों की तलाश में छापेमारी करने सहरसा बस्ती पहुंची तो पुलिस को पता चला मे्् ओबेश कर्णी उर्फ चुन्ना के अपने आवास परिसर में स्थित पेट्रोल पंप पर सारे आरोपी छिपे हुए हैं और जब पुलिस उनकी तलासी लेना चाही तो घर के बगल के पेट्रोल पंप के नोजल से पेट्रोल निकालकर मो. ओबेश कर्णी उर्फ चुन्ना महिला दरोगा पर पेट्रोल,छिड़क दिया और जिंदा जलाने की कोशिश इस हमले में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हुए.
अमरिंदर सिंह रूपम कुमारी प्रीति कुमारी ट्रेनिंग दरोगा सनोज वर्मा शंकर चौधरी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, ओवैस करनी पर पहले से दर्ज है कई मामले सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल पर हमला करने गाली गलौज व मारपीट करने पेट्रोल चिड़कर जान मारने की नीयत से आग लगाने की कोशिश करने के आरोप में ओवैस करनी पत्नी नूरानी खातून सहित 20-25 अज्ञात को आरोपित करते हुए ओवैस को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.
ओवैस पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं दिल दहला देने वाली यह घटना सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती में बुधवार रात कि है , जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में सदर थाना से पुलिस पहुंची और जदयू नेता सह,वार्ड आयुक्त ओवैस करनी उर्फ चुना को हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया, देर रात तक सहरसा बस्ती पुलिस छावनी में तब्दील रहा,

Author: janhitvoice

