Janhit Voice

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का दावा: “अल्पसंख्यक हमें अब भी वोट नहीं देते”

मुजफ्फरपुर – 24 नवंबर 2024, केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय आज भी उनकी पार्टी को वोट नहीं देते।

केंद्रीय मंत्रि ललन सिंह

उन्होंने कहा, “पहले मुसलमान वोट नहीं देते थे और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट देने लगे हैं… ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम मुगालते में नहीं हैं। अल्पसंख्यक हमें वोट नहीं देते हैं। अब भी नहीं।”

ललन सिंह ने यह बयान मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिया। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में राजनीतिक दल अल्पसंख्यक समुदाय के वोटों को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं।

ललन सिंह के इस बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह बयान जेडीयू और भाजपा के असली मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने इसे एक समुदाय विशेष को निशाने पर लेने की साजिश बताया।

वहीं, भाजपा और जेडीयू के नेताओं ने ललन सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक ईमानदार स्वीकारोक्ति है और इसमें कोई गलत बात नहीं है।

ललन सिंह के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर गर्मी बढ़ने की संभावना है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version