Patna: केंद्र और राज्य सरकार के बीच युवाओं को रोजगार देने के मामले में एक दूसरे पर तंज करने का सिलसिला जारी है।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि बिहार सरकार ने जो वायदा किया था उस दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक बहाली के तहत 120000 युवाओं को रोजगार दी है।
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोला और भाजपा नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का दरबारी बताया और कहा कि जो लोग रोजगार पर बड़े-बड़े बयान दे रहे थे वह कहां है और केंद्र सरकार का रोजगार देने का वायदा का क्या हुआ ।भाजपा के नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए।

Author: janhitvoice

