April 3, 2025 7:45 am

नालंदा में जदयू विधायक को ओवरटेक कर बदमाशों ने विधायक की गाड़ी रोकी , गाली गलौज किया।

नालंदा – जदयू विधायक को ओवरटेक कर बदमाशों ने विधायक की गाड़ी रोकी। इसके बाद हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया पर अपराधियों ने पिस्टल तान दी।
साथ ही उनके साथ गाली-ग्लौज भी किया। हालांकि विधायक के साथ बॉडीगार्ड होने की वजह से अपराधी भाग निकले। वहीं विधायक की गाड़ी पर पार्टी का झंडा और विधायक वाली नेम प्लेट भी लगी थी।

Advertisement

घटना शुक्रवार की शाम की है। इस मामले में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार का कहना है कि विधायक से जानकारी मिलने के बाद हिलसा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। आगे विधायक से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।
हिलसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रेम मुखिया ने बताया कि मैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का निरीक्षण कर लौट रहा था। पटेल कॉलेज से थोड़ी दूरी पर हथियार से लैस 2 बाइक पर 6 बदमाश आए। गाड़ी रुकवाई। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। बॉडी गार्ड्स बाहर निकले तो सभी बदमाश फरार हो गए। हमने उन लोगों का पीछा किया। वे लोग हथियार लहराते हुए बुलेट से जा रहे थे। आगे जाकर एक बाइक कहां गई पता नहीं चल सका। इस दौरान रास्ते में पुलिस की गाड़ी मिल गई। हमें एक लड़का दिखाई दिया, हमने पुलिस को बताया कि ये उनमें से एक है। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों में से एक लड़के को पकड़ लिया।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल