Site icon Janhit Voice

जातीय गणना में वैश्य समाज की आबादी घटाकर प्रकाशित करने सहित पाँच सूत्री माँगो को लेकर ज्ञापन सुपुर्द किया

पटना: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार का पाँच सदस्यीय शिष्टमंडल ने महामहिम भाजपा विधायक पवन जायसवाल के नेतृत्व में राज्यपाल बिहार से राजभवन में मुलाक़ात किया और बिहार सरकार द्वारा साज़िश के तहत् जातीय गणना में वैश्य समाज की आबादी घटाकर प्रकाशित करने सहित पाँच सूत्री माँगो को लेकर ज्ञापन सुपुर्द किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार ने एक साज़िश के तहत जातीय गणना में महागठबंधन को समर्थन देने वाली जातियों की संख्या को बढ़ाकर पेश किया है वहीं वैश्य जातियों की संख्या घटा दी गयी है।

उन्होंने कहा कि कई घरों में गणना करने वाले गए ही नहीं।ऐसे में सरकार एक हेल्पलाइन जारी करे जिसमे लोग अपनी शिकायत दर्ज कर सकें।

जातीय गणना में वैश्य समाज की आबादी घटाकर प्रकाशित करने

 

Author: janhitvoice

Exit mobile version