April 4, 2025 11:16 pm

जारी हुआ बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट,

शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ। बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी।
बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट रुका, अध्यक्ष ने कहा जिसने दर्द दिया है दवा भी वही देगा।

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मंगलवार को 16 विषयों का परीक्षाफल जारी कर दिया था।
दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

कुल 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें  प्राथमिक शिक्षकों के लिए 72,419 रिजल्ट दिया गया है। बीपीएससी अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। इसमें से 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए।

उच्च माध्यमिक वर्ग (11वीं-12वीं) – में 23, 701  अभ्यर्थी सफल हुए
तो यही माध्यमिक वर्ग – (9वीं-10वीं) में 26,204 सफल हुए हैं तो प्राथमिक वर्ग (1 से -5वीं) में 72,419 अभ्यर्थी सफल हुए

BPSC
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल