पटना:जल संसाधन मंत्री संजय झा बोले।
नियुक्ति पत्र वितरण पर बोले मंत्री।
बीजेपी को परेशानी है,इतने पारदर्शी तरीक़े से हुई है शिक्षक बहाली।
देश के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति हुई।
बीजेपी कंफ्यूज कर रही है,बच्चे जो इतनी बड़ी परीक्षा पास करके आये हैं उनपे भी बीजेपी सवाल कर रही है।
बस बीजेपी सबको बदनाम करना चाह रही है।
सीएम के कांग्रेस वाले बयान पर बोले मंत्री- राज्यों में कांग्रेस बिजी है इसलिए सीएम ने कहा था कि चुनाव के बाद सबको बुलाया जाएगा।
इंडिया अलायन्स के फाउंडर है सीएम नीतीश।
अगर सीएम को कुछ भी लगेगा तो बोलेंगे ही।
चुनाव ख़त्म होगा तब आगे बातचीत होगी।
प्रशांत किशोर के सवाल पर बोले संजय झा
कौन है प्रशांत किशोर नहीं जानते हमलोग,
सीरियस बात पे सिर्फ़ बात होनी चाहिए।

Author: janhitvoice

