सीतामढ़ी- भगवान राम को नया घर मिलने को लेकर मिथिला के लोगो में अपार खुशी देखी जा रही है। खासकर भगवान राम के ससुराल और माता सीता की जन्मस्थलि सीतामढ़ी इस खुशी से बेहाल दिखाई दे रहा है । सभी के अंदर अब इस बात की खुशी है की उनके बेटी यानी माता सीता को नया घर मिल रहा है। जिसको लेकर सीतामढ़ी के प्रसिद्ध पुनौराधाम से माता सीता के नए घर के लिए सनेश भेजने की तैयारी चल रही है। 11 हजार दउरा सोना चांदी कपड़े वस्त्र और जरूरत की सामग्री पुनौराधाम से भेजने की पूरी तैयारी कर ली गई है। सात ट्रक में भरकर सौ गाड़ियों का काफिला पुनौराधाम से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा। हमारे सहयोगी जियाउर रहमान ने हालात का जायजा लिया।