December 23, 2024 9:23 pm

ICC WORLD CUP2023:ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रन से हरा दिया

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रन से हरा दिया। यह न्यूजीलैंड की दूसरी हार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की चौथी जीत है। अब अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी हो गई है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 383 रन ही बना पाया और करीबी अंतर से मैच हार गया।दोनों टीमें छह में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 109 और डेविड वॉर्नर के 81 रनों की बदौलत 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 388 रन बनाए। मैक्सवेल ने 41, इंग्लिस ने 38 और कमिंस ने 37 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने तीन-तीन विकेट लिए। सैंटनर को दो और मैट हेनरी-जेम्स निशन को एक-एक विकेट मिले।

389 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड नौ विकेट खोकर 383 रन ही बना सका। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 116 रन बनाए। जेम्स नीशम ने 58 और डेरिल मिचेल ने 54 रन की पारी खेली। यंग ने 32 और कॉन्वे ने 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले। ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट लिया।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल