Bihar – हाजीपुर। हाजीपुर नगर स्थित आर. डी. एस. पैलेस, रामशीष चौक में रविवार को हिंदी दिवस के अवसर पर जिले के नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के दो सौ से अधिक प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को मेमेंटो, शॉल, बैग, डायरी और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू ने की जबकि मंच संचालन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यसमिति सदस्य डॉ. रूपक कुमार ने किया। आयोजन की बागडोर तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह शिक्षक पुत्र भूषण कुमार झा के हाथों में रही।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह सिंडिकेट सदस्य डॉ. अच्युतानंद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू, जिला परिषद सदस्य मनीष शुक्ला, पीटीईसी सोहरथा के प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार एवं उमेश कुमार को आयोजकों ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
अतिथियों ने शिक्षा व्यवस्था पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. अच्युतानंद सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। उन्होंने बिहार की गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों से शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने में सक्रिय योगदान की अपील की।
वहीं प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को शुभकामनाएं दीं और अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी एवं निष्ठा से दायित्व निभाने की सलाह दी।
आयोजक भूषण झा ने दिया आश्वासन
आयोजक भूषण कुमार झा ने सभी शिक्षकों से अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा – “किसी भी समय, किसी भी शिक्षक को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो बेहिचक मुझसे संपर्क करें। मैं हर संभव मदद के लिए तैयार हूं।”
सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नाम
सम्मान पाने वालों में प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, नीरज कुमार, रमन कुमार, तारानंद सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार, प्रहलाद कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार, शालिनी सिंह, क्षमा रानी, आभा कुमारी, चंद्रकला कुमारी, अर्चना कुमारी प्रमुख थे।
शिक्षकों में जीतेंद्र नाथ, सुभाष चंद्रा, कृष्णा यादव, शिवेश कुमार, चंद्रकांत प्रभात, नंद किशोर रजक, दीनबंधु राम, नीरज कुमार, मुक्तिनाथ सिंह, प्रकाश चौरसिया, प्रवीण चंद्रा, अजीत प्रभाकर, पंकज कुमार समेत अनेक लोग सम्मानित किए गए।
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में आभाष सौरभ ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बीएसटीए अध्यक्ष प्रशांत कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
हिंदी दिवस के अवसर पर हुआ यह सम्मान समारोह जिले के शैक्षणिक परिदृश्य में एक ऐतिहासिक पहल साबित हुआ, जिसने नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को नई ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।
Author: janhitvoice











