January 10, 2025 11:41 am

Heat wave alert in Bihar- बिहार के 6 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट, 6 जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट और चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पटना समेत प्रदेश का अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के पास बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम भागों के बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर व अरवल में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के उत्तरी भाग को छोड़ पटना समेत शेष जिलों में भीषण गर्मी व लू का कहर बीते कुछ दिनों से जारी है। मौसम का यह रुख अगले तीन दिनों तक रहने का अनुमान है। राजस्थान से आ रही गर्म हवा, नमी की कमी, बादलों का न बनना आदि कारणों से प्रदेश के दक्षिणी भागों में तपिश चरम पर है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल