Janhit Voice

कटिहार नगर निगम पार्षद पति छोटू पोद्दार एवं उसके सहकर्मी प्रीतम चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है।

कटिहार जिला के नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरीगंज चौक पर आपसी वर्चस्व में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा कटिहार नगर निगम पार्षद पति छोटू पोद्दार एवं उसके सहकर्मी प्रीतम चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है।




गोलीबारी की घटना में मृतक निगम पार्षद के पति का चालक भी जख्मी हुआ है। स्थानीय डॉक्टरों के द्वारा उसे खतरे से बाहर बताया गया है।



पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के बताया कि छोटू पोद्दार पर दर्जनों हत्या, लूट, डकैती के कांड दर्ज है एवं कुछ दिन पहले ही रंगदारी के केस मे जेल से बाहर आए थे। फिलहाल पुलिस इसे आपसी वर्चस्व की लड़ाई बतला रही है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version