December 24, 2024 1:47 am

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए  इंजीनियर राजकुमार पासवान ने अपना दावा पेश किया

हाजीपुर लोकसभा को एक उन्नत लोकसभा क्षेत्र बनाएंगे —  इंजीनियर राजकुमार पासवान

आज प्रेस वार्ता करते का मुख्य उद्देश्य है कि भारत की आज़ादी के बाद भी आज हमारा वैशाली लोकतंत्र गणतंत्र की जननी कही जाने वाली धरती हाजीपुर –  लोकसभा क्षेत्र एक खास परिवार के हाथों 52 साल से गुलाम है। इस गुलामी के जंजीरों से बाहर निकल आज़ादी दिलाना का संधर्ष है। हमारी लड़ाई व्यक्ति विशेष कि नहीं बल्कि हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र को एक उन्नत लोकसभा क्षेत्र बनाने कि है। 543 लोकसभा में हाजीपुर लोकसभा के विकास मॉडल को विश्व पहचान दिलाने कि  हमारी लड़ाई है। हमारी लड़ाई सामंती दलित और परिवारवाद के खिलाफ़ है । राजतंत्र को खत्म कर लोकतंत्र को स्थापित करने की हमारी संधर्ष है । मैं हार नहीं मानूँगा रार नहीं ठानुगा काल के कपार पर गीत नया गाऊंगा मैं हार नहीं मानूँगा। मैं राज नारायण हूँ मैं हाजीपुर का राजकुमार हूँ ।
हाजीपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विकास हेतु हमारी संधर्ष रहे 2014 गंगा सेतु पुल निर्माण हेतु अक्षयवट राय स्टेडियम में धरना प्रदर्शन किया और वो आज आप लोगों के सामने है।
2019 लोकसभा चुनाव में हाजीपुर की जनता ने मुझे तीसरा स्थान का आशीर्वाद दिया इस तीसरे स्थान के ताकत पर 2019 में हमने त्वरित मांग उठाया कि पटना मेट्रो पटना में हीं क्यों पटना मेट्रो को हाजीपुर से जोड़ा जाए और अब हाजीपुर होगा मेट्रो सीटी ।
मुझे उस समय आंखें में आंसू तब भर जाता है जब एक युवा नौजवान नौकरी-रोज़गार रोजगार के तलाश में अपने बूढे माँ बाप, अपने बीबी बच्चे और घर गांव प्रदेश को छोड़ दिल्ली मुम्बई कोलकाता बैंगलोर और हरियाणा पंजाब तमिलनाडु जा कर मार खाते हैं और अपमानित होते हैं । जो कि बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है । अपने क्षेत्र कि जनता को प्रतिवर्ष 40 हजार नौकरी और रोज़गार से जोड़ने की गारंटी देता हूँ । हाजीपुर केंद्रीय विद्यालय और नवोदित की पढ़ाई का लाभ हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के हरेक बच्चों को मिले। हाजीपुर केंद्रीय विद्यालय को अपना भवन अपना जमीन और अपना कैम्पस अपने पहले संसदीय काल में दिलाने कि गारंटी लेता हूँ । हाजीपुर को इलेक्ट्रॉनिक सीटी बनाने की गारंटी  । हाजीपुर लोकसभा और उत्तर बिहार के 22 जिला कि जनता हेतु सभी बिमारियों से मुक्ति हेतु 5 हजार सीटर वाली सुपर स्पेसिलिस्ट हॉस्पिटल बनाने की गारंटी । वैशाली जिला हाजीपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की गारंटी ।
हाजीपुर सहर में जल जमाव कि समस्या  से निजात दिलाने की गारंटी  । ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने कि गारंटी । बेहतर किसानी व्यवस्था की गारंटी ।अपने संसदीय काल में कम से कम 10 हज़ार घर के एक बेरोज़गार युवा नौजवान को लखपति बनाने कि गारंटी लेता हूँ । वैशाली जिला हाजीपुर के दिवयांग भाईयों के लिए पहले साल में दिवयांग भवन का निर्माण । SC/ST  छात्र छात्राओं के लिए कल्पना छात्रावास की गारंटी । हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के वृद्धों के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा की गारंटी ।
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता के जानमाल और  सुरक्षा की गारंटी ।
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के हरेक जनहित समाज को लोकसभा संसद में उठाने की गारंटी ।
वैशाली जिला के खिलाडियों के लिए राज्य और राष्ट्रीय भागीदारी दिलाने की गारंटी ।
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के महिलाओं को कुटीर उद्योग और रोज़गार से जोड़ने कि गारंटी ।

धन्यवाद ।

(ई0 राजकुमार पासवान)

राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बिहार सेना
सह सांसद प्रत्याशी हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र
मो.: +919910893005

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल