Site icon Janhit Voice

हाजीपुर- जिले मे एनकाउंटर के बाद भी अपराधी कांड को अंजाम देने से पिछे नहीं हट रहे हैं

बिहार-हाजीपुर: जिले मे एनकाउंटर के बाद भी अपराधी कांड को अंजाम देने से पिछे नहीं हट रहे हैं।

एक व्यक्ति घर से कुछ दुरी पर धान झार रहा था। इसी दौरान अपराधी आया और गोली मार कर मौके से फरार हो गया।

पातेपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी है । जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया है।


पूरी घटना इस बार अपराधियों ने कुछ अलग अंदाज में अंजाम दिया है। अपराधियों ने इस बार मोटरसाइकिल का इस्तेमाल घटना में नहीं कर के पैदल ही घर से 100 मिटर कि दुरी पर काम कर रहे व्यक्ति को गोली मार कर मौके से फरार हो गया है। वही परिवार वाले उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराई है।

पुलिस के पदाधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से बातचीत की और परिवार वालों से पूछताछ भी किया है । घायल का पहचान सुनील राय उम्र 32 वर्ष( घर- कोहाइ) के रूप में हुआ है।

इसके बाद पुलिस पूरे मामले की अब जांच पड़ताल में जुट गई है वहीं घायल व्यक्ति को एक गोली लगी हुई है । व्यक्ति घर के कुछ दुरी पर धान झार रहा था। इसी दौरान अपराधी ने आया और गोली मार कर मौके से फरार हो गया व्यक्ति या परिवार वाले कुछ समझते तब तक अपराधी मौके से भाग खड़ा हो चुका था। वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version