पटना सिटी – झारखण्ड कि गवर्नर के रूप में किए वादे को भारत कि राष्ट्रपति ने निभाया । यह हम नहीं कह रहे, गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब पटना सिटी के प्रबंधक कमिटी के सदस्य ने कहा।
दरसल तख्त श्री हरिमन्दर जी पटना साहिब गुरुद्वारा मे देश के राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू का कल 18 अक्टूबर को आना तय हुआ है, इसी को लेकर अधिकारियों का गुरुद्वारा मे आना जाना और सुरक्षा को लेकर तैयारीया जोरो पर है।
दसवे गुरु गुरुगोविन्द सिंह कि जन्म स्थली मे झारखण्ड के गवर्नार रहे द्रोपदी मुर्मू ने पहले भी इस गुरुद्वारा मे आ कर मत्था टेका था और आज ज़ब वे भारत के राष्ट्रपति बनी है तब वे दूसरी बार इस गुरु घर मे मत्था टेकने शाम 4 बजे यहाँ आएगी इसके लिए गुरुद्वारा के प्रबंधक कमिटी के सदस्यो के द्वारा काफी तैयारी भी कि गई है।