भागलपुर : बड़ी खबर भागलपुर से है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल के रिवाल्वर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई। भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने जदयू विधायक के हथियार का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
जदयू विधायक की अकड़ ढीली, पिस्टल लहराना तो दूर…साथ लेकर चल भी नहीं सकते, लाइसेंस निलंबित
जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर विधायक को पत्र भी भेज दिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा विधायक पर यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
बताते चले की बीते 3 अक्टूबर को भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में जदयू विधायक गोपाल मंडल के द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर हाथ में लहराने का एक वीडियो वायरल हुआ जो काफी चर्चा में रहा।
विधायक गोपाल मंडल अपने एक रिश्तेदार का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उनके हाथ में हथियार लहराता हुआ दिखा था। इसके बाद अस्पताल में उपस्थित कई लोग के भयभीत होने की बात सामने आई। हालांकि तब जदयू विधायक ने अपने सफाई में कहा था कि वह अपने राजनीतिक दुश्मनों से बचाव के लिए हाथ में हथियार लिए हुए थे। लेकिन अस्पताल में हाथ में हथियार लेकर लहराना गैर कानूनी माना गया जिसके बाद भागलपुर के जिला अधिकारी सुब्रत सेन ने इसकी जांच एसएसपी को दी। एसएसपी के जांच रिपोर्ट मामला सत्य पाया। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
मालूम हो कि विधायक का हाथ में हथियार लगाने का जो वीडियो वायरल हुआ था उसको लेकर पटना स्थित जेडीयू के प्रदेश कार्यालय पत्रकारों ने जब गोपाल मंडल से सवाल पूछा तो गोपाल मंडल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गाली गलौज पर उतर आए थे इसके बाद भी भारी बवाल मचा था हालांकि बाद में गोपाल मंडल सोशल मीडिया पर आकर इसके लिए क्षमा भी मांगी थी।

Author: janhitvoice

