April 4, 2025 6:37 pm

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तृणमूल कांग्रेस और राजद पर जोरदार हमला बोला

बिहार- बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी की सरकार पर पलटवार करते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी की सरकार आज अपराधियों का पर्यायवाची शब्द बन गया है । एक अपराधी शाहजहां को बचाने के लिए ममता बनर्जी ने अपनी पूरी राजनीतिक ताकत झोंक दी है । लेकिन यह संभव होने वाला नहीं है। आज लोगों के द्वारा ममता बनर्जी को दुर्गा एवं भाजपा को महिसासुर करार दिया जा रहा है यह वही बात हो गई की नया मियां ढेर प्याज खाने की कहावत चरितार्थ हो रही है।

वहीं उमर अब्दुल्ला के द्वारा लालू यादव के परिवार वाले बयान का विरोध करते हुए कहा गया था कि प्रधानमंत्री पर बयान बाजी करना उचित नहीं है। इस संबंध में गिरिराज सिंह ने उमर अब्दुल्ला को धन्यवाद देते हुए कहा कि शायद उमर अब्दुल्ला ही लालू जी को ज्ञान का पाठ पढ़ सके तो बहुत होगी।

वही तेजस्वी यादव पर भी पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह वह दूसरे के कामों को अपना गिनाने में लगे रहते हैं। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को भी देखते हैं और प्रधानमंत्री को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। दरअसल तेजस्वी यादव के द्वारा कहा गया था कि प्रधानमंत्री एक ही काम को कई तरीकों से बदलकर लोगों के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं । वहीं उन्होंने गैस सिलेंडर के दामों में कटौती के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के उपलक्ष में महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया था और आज महिला दिवस के अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के दामों की कमी की गई है यह महिलाओं के प्रति उनका स्वाभाविक रवैया है और उन्होंने महिलाओं को एक बार फिर उपहार दिया है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल