Site icon Janhit Voice

गया- पुलिस ने नौ अपराधियों को धर दबोचा भारी मात्रा में हथियार और कारतूस किया बरामद

गया: गया पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए नौ अपराधियों को धर दबोचा भारी मात्रा में हथियार और कारतूस किया बरामद ।

बिहार के गया जिले के पुलिस ने नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के सिमरोर गांव मे छापेमारी कर 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया इसके पास से दो राइफल एक पिस्टल, 111 जिंदा कारतूस एक ड्रोन कैमरा, एक दूरबीन सहित और सामान बरामद किया गया है इसकी जानकारी एसएससी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया।

पकड़े गए अपराधियों में से 5 अपराधी बोकारो जिला में एक सप्ताह पूर्व जमीन मामले में फायरिंग और चाकू बाजी कर कई लोगों को घायल कर दिया था इस मामले में सभी पांचो अपराधी गया मैं छिपे हुए थे पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में नीमचक बथानी के सिमरौर गांव में एक घर में छिपे हुए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई जहां नौ लोगों को हथियार के साथ दबोच लिया गया। वही सभी से पूछताछ की जा रही है।

 

Author: janhitvoice

Exit mobile version