Site icon Janhit Voice

GAYA – घर में घुसकर लूटपाट; अपराधियों ने घरवालों को बनाया बंधक, बेरहमी से पीटा भी

GAYA:चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा पेट्रोल पंप के समीप स्थित कौशलेन्द्र कुमार के घर को अपराधियों ने टारगेट किया था. पीड़ित ने बताया कि घर से सामान लाने के लिए उपर के तल्ले से नीचे उतर रहे थे. इसी क्रम में पांच की संख्या में रहे अपराधी घर में घुस गए.पीड़ित ने बताया कि हथियार से लैस पांचों अपराधियों से सबसे पहले हमे और पत्नी को अपने कब्जे में लिया। जब विरोध करने लगे तो मारपीट कर पिस्टल सटा दिया और एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने घर के अन्य सदस्य के साथ राजमिस्त्री को एक कमरे में सभी को बंधक बना बैठा दिया.
पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने कहा कि जो भी गहना व रुपया है, जल्द बता दो कहां रखा है. अगर किसी प्रकार से शोर मचाया तो गोली मार देंगे. इस दौरान अपराधियों ने घर में रखे बक्से और ट्रंक में रखे करीब चार लाख के गहने और डेढ लाख रुपए नगदी लूट कर फरार हो गए.

घटना के बाद पीड़ित परिवार चंदौती थाना में लूट की वारदात की लिखित शिकायत किया है. उन्होंने पुलिस को वारदात की पूरी कहानी पुलिस के समक्ष रखी. उसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लिया और छानबीन शुरु कर दी. हालांकि पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेजे खंगाल रही है. ताकि अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके.

Author: janhitvoice

Exit mobile version