BREAKING NEWS: सियासत में कब किसकी पलटी की और कब कौन किस पक्ष में जाएगा यह कहना बहुत ही मुश्किल है और खासकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार तो अपने इस कार्य में प्रचलित हैं. अब सुनने में यह आ रहा है कि G-20 के भोज में शामिल होने के लिए 9 सितंबर को दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार.
नीतीश कुमार 9 सितंबर को दिल्ली जाएंगे यहां पर राष्ट्रपति की ओर से भोज का आमंत्रण उनको मिला है. इस सामूहिक भोज में राष्ट्रपति की ओर से सभी मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है आपको बता दे जी-20 समित 2023 के लिए दिल्ली को पूरी तरह से सज धज के तैयार किया गया है और कई रसों के राष्ट्रपति एवं अधिकारी इस समिट में शिरकत कर रहे हैं यह सम्मिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बहुत ही खास है जिसकी तैयारी पिछले 1 साल से की जा रही थी.
पिछले दो दिनों से यह चर्चा थी कि नीतीश कुमार इस भोज में शामिल होंगे कि नहीं क्योंकि जब से नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन से अलग हुए हैं तब से किसी भी सामूहिक कार्यक्रम में जिसमें कि एनडीए शामिल हो या एनडीए के शीर्ष नेता शामिल हो नीतीश कुमार ने अभी तक शिरकत नहीं किया था. विशेषज्ञों की माने तो यह बहुत बड़ा संकेत है और क्योंकि नीतीश कुमार को एक मजे हुए राजनीतिक के तौर पर देखा जाता है और उनक बारे में यह मशहूर है कि वह पानी को भी पीस के अलग कर सकते हैं. तो अब उनका यह फैसला राजनीतिक खेमे में काफी दिलचस्पी पैदा कर सकती है. खास तौर पर अभी जो भारत बनाम इंडिया का चर्चा चारों तरफ चल रहा है. आपको यह बताते हैं कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए नीतीश कुमार ही सारे विरोधी दलों को एकजुट कर रहे थे और इस महागठबंधन जिसका नाम इंडिया रखा गया था उसके सबसे बड़े नेता के रूप में नीतीश कुमार को ही देखा जा रहा है हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया था कि उन्हें किसी भी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है.