January 10, 2025 11:45 am

G – 20 ; काशी में 11 से 13 जून तक होने वाली जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक में विश्व के दिग्गज़ देशों के महत्वपूर्ण मेहमान शामिल होंगे।

काशी में 11 से 13 जून तक होने वाली जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक में विश्व के दिग्गज़ देशों के महत्वपूर्ण मेहमान शामिल होंगे।योगी सरकार इन शक्तिशाली देशों के मेहमानों को भारत की समृद्ध संस्कृति ,अध्यात्म और विरासत दिखाएगी। मेहमान काशी की धरती पर उतरते ही भगवान बुद्ध, शिव और भारतीय संगीत घराने की अनुभूति करेंगे।ऐसे में योगी सरकार ने वाराणसी के चौराहों व अन्य जगहों पर आर्ट वर्क इंस्टॉलेशन, स्कल्पचर और चित्रकारी करवाई है। घाट के किनारे सदियों से खड़े भवन की एकरूपता और फसाड लाइट की खूबसूरती देखते बन रही है

दुनिया में अपना प्रभुत्व रखने वाले जी-20 देशों के विशेष मेहमान काशी में होने वाले जी -20 देशों की बैठक में शामिल होने आ रहे हैं। वाराणसी को ब्रांड बना चूकि डबल इंजन की सरकार, यहाँ आने वाले मेहमानों के इसे स्वागत के लिए तैयार कर रही है। काशी अपने मिज़ाज़ और दर्शन के अनरूप दिखेगी

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल