Janhit Voice

संकट मोचन मंदिर ( बिद्दुपुर) में लगा हेल्थ चेकअप मेला

आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को राजीव रंजन ग्रामीण उत्थान ट्रस्ट द्वारा मुफ्त चिकित्सा जांच
शिविर  का आयोजन किया गया।

संकट मोचन मंदिर अजमतपुर (बिदुपुर रेलवे स्टेशन के पास) में  संस्था के मुख्य ट्रस्टी डॉ बृजनंदन शर्मा के द्वारा आयोजित की गई ।

भारत सरकार के मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस दंत चिकित्सक डॉक्टर एसके सज्जन को शॉल से सम्मानित करते हुए

जिसमें माननीय केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस , खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री, भारत सरकार के द्वारा कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन की गई। इस उद्घाटन समारोह में मुफ्त चिकित्सा शिविर में आए हुए सभी चिकित्सकों का सम्मान किया गया।  साथ ही साथ इस चिकित्सा शिविर में आसपास के गांव से स्वास्थ्य जांच हेतु हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।  दंत रोग ,नेत्र रोग, स्त्री रोग ,एवं सामान्य चिकित्सक की उपस्थिति में लगभग  2000 मरीज का स्वास्थ्य जांच किया गया।

रोगियों का चेकअप करते डॉक्टर एस के विद्यार्थी एवं डॉक्टर एसके सज्जन

दंत रोगियों की संख्या बहुत अधिक देखी गई।आए हुए रोगियों को अपोलो डेंटल क्लिनिक( जौहरी बाजार, हाजीपुर) के Dr S K Vidyarthi,Dr S K sajjan द्वारा दंत एवं मुंह की बिमारियों का चेकअप किया गया एवं मुफ्त दवा , टूथपेस्ट एवं ब्रश का वितरण किया गया ।

डॉ एस के विद्यार्थी को शाॅल से सम्मानित करते हुए भारत सरकार के मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस

नेत्र रोग विभाग में भी काफी भीड़ देखी गई ,आंखों के चेकअप के लिए भारी भीड़  सुबह से लगी रही। वहां चिकित्सकों ने सभी रोगियों का आंख चेकअप किया एवं उचित सलाह प्रदान किया गया।

बिद्दुपुर से श्री गणिनाथ मंदिर के ट्रस्टी सदस्यों द्वारा श्री पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री भारत सरकार को एक मांग पत्र सौंपा गया। सचिव श्री राम जी साह , कोषाध्यक्ष श्री विधानंद साह, युवा प्रकोष्ठ के मुन्ना साह के नेतृत्व में मंत्री जी से आग्रह किया कि श्री गणिनाथ मंदिर बिद्दुपुर में सांसद निधि से विश्रामालय सह यात्री निवास का निर्माण कार्य करा दें। मंत्री जी ने सकारात्मक उत्तर देते हुए पटना आवास पर मिलने की बात कही।

Author: janhitvoice

Exit mobile version