December 26, 2024 9:12 am

फूड जंक्शन – लोगो को खूब लुभा रहा है फूड जंक्शन का हाइजीन व्यवस्था के साथ स्वादिष्ट व्यंजन

हाजीपुर: शहर के गांधी चौक स्थित फूड जंक्शन रेस्टोरेंट दशहरा मेला के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए हाइजीन के साथ स्वादिष्ट व्यंजन परोसने का इंतजाम किया है। जो लोगों को खूब भा रहा है और फूड जंक्शन रेस्टोरेंट में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए रेस्टोरेंट में तैनात सभी कर्मी सर्जिकल टोपी पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही रेस्टोरेंट में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान देने वाले ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है रेस्टोरेंट

रेस्टोरेंट संचालक मोहित कुमार के मुताबिक उनका मकसद ग्राहकों को स्वादिष्ट भोजन के साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता (हाइजीन) की व्यवस्था करना है। उनका कहना है कि इसके लिए रेस्टोरेंट के सभी कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। जिसके चलते ग्राहकों को उनके पसंद के मुताबिक स्वादिष्ट व्यंजन परोसा जाता है। स्वास्थ्य और स्वच्छता (हाइजीन) की व्यवस्था होने से रेस्टोरेंट में ग्राहकों की गहरी रुचि होती है। इस रेस्टोरेंट में दशहरा मेले के अवसर पर रियायत दर पर चाट समोसा, चाऊमीन, पाव भाजी, पनीर चिल्ली एवं मंचूरियन ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रेस्टोरेंट को खूब सजाया और संवारा भी गया है जिसके कारण फूड जंक्शन रेस्टोरेंट में ग्राहकों की भीड़ उमर रही है। रेस्टोरेंट प्रबंधन का कहना है कि आने वाले समय में रेस्टोरेंट में और सकारात्मक बदलाव किया जाएगा ताकि शहर के और आसपास के लोगों को स्वादिष्ट और बेहतरीन व्यंजन उपलब्ध कराया जाएगा और हर हाल में हाइजीन की व्यवस्था बरकरार रहेगी। ताकि ग्राहक लजीज व्यंजन के साथ अपने मनपसंद स्वाद का आनंद उठा सके।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल