Father’s Day 2023, फादर्स डे कब मनाते हैं?
विश्व के तमाम देशों में हर पिता को सम्मान देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष जून माह में फादर्स डे मनाते हैं। हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की परंपरा है। इस वर्ष 18 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है।
पिता के प्रति आभार जताने और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए फादर्स डे (Father’s Day 2023) का दिन परफेक्ट है. पिता ने हमारे लिए न जाने कितने ही त्याग और बलिदान किए होंगे और अपनी जरूरतों का गला घोंट कर हमारी जरूरतें पूरी की होंगी. ऐसे में अब आप की बारी है कि आप उनकी जरूरतों को समझें और उन्हें पूरा करें. पिता के बिना कहें उनके लिए कुछ ऐसा करें (Father’s Day celebration ideas) जिससे उन्हें एकदम खास होने का अहसास हो और वह आप पर नाज करें. इस फादर्स डे आप भी अपने पापा को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें पैंपर करने के कुछ तरीके हम यहां बता रहे हैं.
अपने पापा को बिना बताए उनके लिए गिफ्ट खरीदें।
अपने पापा को बिना बताए केक खरीदें और रात में फादर्स डे सेलिब्रेशन की पूरी तैयारी करें ।
पापा का पसंदीदा डिश मम्मी के साथ मिलकर बनाएं।