April 3, 2025 7:52 am

*डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन*
भगवानपुर स्थित डॉ० सी० वी० रमण विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया| यह केंपस ड्राइव विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम सत्र में अध्यनरत छात्रों के लिए आयोजित की गई थी| इसमें भाग लेने वाली कंपनी हिप्रोटेक इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड थी, जिसमें हिप्रोटेक इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के तरफ से मानव संसाधन अधिकारी अभिषेक कुमार तथा विश्वविद्यालय की ओर से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो० संजीत कुमार मौजूद थें| कुल 07 अभ्यर्थी इस आयोजन में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए|सर्वप्रथम छात्रों को कंपनी के कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया| तत्पश्चात इन छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम चयन किया गया| चयनित होने वाले छात्रों में मनीष कुमार एवं हिमांशु शेखर हैं| कंपनी के एचआर अभिषेक कुमार ने कहा कि सुदूर ग्रामीण परिवेश में कौशल आधारित विश्वविद्यालय का होना काफी प्रशंसनीय है| उन्होंने कहा कि यहा के छात्र आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में आगे खड़े है| वें नियुक्ति हेतु लगातार इस विश्वविद्यालय को चुनना पसंद करेंगे|
विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह ने छात्रों को बधाई दिया| उन्होनें कहा कि चयनित छात्र अध्यनरत छात्रों के लिए मार्गदर्शक साबित हो सकते है जिससे कि और ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभान्वित हो सकते है| उन्होंने हिप्रोटेक इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मलित होने हेतु धन्यवाद दिया तथा सभी चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु  शुभकामनायें भी दी।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल