Bihar – वैशाली – भगवानपुर स्थित डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० विमल कुमार शर्मा को नेशनल अचिवर्स अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान इन्हें कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन एवं अवार्ड प्रेजेंटेशन समारोह में प्रदान किया गया। इस सम्मेलन में इन्होने मुख्य अतिथि के रूप में भी भाग लिया।
इनके द्वारा साहित्य भाषा, कला एवं संस्कृति तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय कार्य को यह पुरस्कार समर्पित था। डॉ० शर्मा शिक्षा जगत में लगातार शोध आधारित कार्य को बढ़ावा देते रहें हैं।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० ब्रिजेश सिंह ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कुलपति महोदय को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि हम इनके मार्गदर्शन तथा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के सहयोग से शोध आधारित शिक्षा को और बढ़ावा देने का काम करेंगे|

Author: janhitvoice

