Janhit Voice

दिनदहाड़े डबल मर्डर से दहला हाजीपुर

वैशाली। जिले के सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक मदारपुर में दरवाजे पर बैठे दो व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली। स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंचे पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतकों के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के चकनूर गांव निवासी विपिन राय उर्फ करुड़ा है एवं नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर रामजीवन चौक निवासी छोटू सिंह के रूप में पहचान की गई है । दोनों आपस में दोस्त बताए गए हैं। मृतक विपिन राय अपने निर्माणाधीन नए मकान के पास अपने दोस्त छोटू सिंह के साथ बैठे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Author: janhitvoice

Exit mobile version