Site icon Janhit Voice

बिहार में डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग तेज

बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने के माँग को लेकर जीतन राम माँझी के बयान पर भाजपा ने इसका समर्थन किया है भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीत लमान जी ने ठीक ही कहा है कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होना चाहिए, महागठबंधन सरकार पर निशाना चाहते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वोट दे बिहारी और नौकरी पे बाहरी य़ह नहीं चलेगा, बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होने से बिहारी को नौकरी मिलेगा बेरोजगारों को मौका मिलेगा और रोजगार ज्यादा से ज्यादा बिहारीयों को मिलेगा।

विदित हो की जितन राम मांझी ने शिक्षक बहाली में बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की थी। ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि बिहार शिक्षक बहाली में बिहार के लोगों को ही मौका मिलना चाहिए।

उन्होंने आगे लिखा कि ‘बिहारी नौकरियों पर पहला अधिकार मांगें बिहारी बेरोज़गार’, वोट दें बिहारी और नौकरी पाएं बाहरी, यह नहीं चलेगा। सूबे में डोमिसाइल नीति लागू हो।

बिहार को 2 नवंबर को 1.20 लाख नए शिक्षक मिलेंगे। ये सभी शिक्षक बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बहाल किए गए हैं। इनमें से 12 फीसदी शिक्षक बिहार से बाहर के हैं। इसका मतलब है कि लगभग 14 हजार अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के हैं।

बताया जाता है कि ये सभी प्राथमिक शिक्षक के तौर पर अनारक्षित वर्ग में चयनित हुए हैं।

कहा जा रहा कि इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के हैं। इसके अलावा झारखंड, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के भी अभ्यर्थी नियुक्त हुए हैं।

अनारक्षित वर्ग में राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को भी शिक्षक नियुक्ति में आवेदन देने की छूट दी गई थी।

प्राथमिक शिक्षक के रूप में कुल 72 हजार चयनित हुए हैं, इनमें 14 हजार दूसरे राज्यों के हैं।

janhitvoice
Author: janhitvoice

FacebookTwitterEmailShare
janhit voice
Exit mobile version