April 12, 2025 6:41 pm

मसूड़े की बीमारी के आधुनिकतम इलाज पर सेमिनार का आयोजन हुआ

आज हाजीपुर के प्रसिद्ध होटल के सभागार में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सेन्ट्रल बिहार ब्रांच और वैशाली ब्रांच का संयुक्त एकदिवसीय सेमिनार संपन्न हुआ।


सेन्ट्रल बिहार ब्रांच के सचिव डॉक्टर नीलकमल ने बताया कि आज के साइंटिफिक सेमिनार का आयोजन सेन्ट्रल बिहार ब्रांच और वैशाली ब्रांच दोनों ने मिलकर संयुक्त रूप से किया है। आज के इस सेमिनार में डॉक्टर पुरुषोत्तम सिंह एसोसिएट प्रोफेसर गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज पटना अपना व्याख्यान दिए। मसूढ़ो की बीमारी के आधुनिकतम इलाज पर उन्होंने विस्तार से अपना व्याख्यान दिया।


इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ जेपी सिंह ,डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान तथा डॉक्टर एस के विद्यार्थी, डॉ एमके रंजन, डॉक्टर ज्योति ,डॉक्टर नीलकमल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों को डॉक्टर नीलकमल एवं डॉक्टर एमके रंजन ने बुके देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

IDA
सेमिनार IDA



आज के साइंटिफिक सेमिनार में उपस्थित रहने वाले चिकित्सा गण डॉक्टर अमित कुमार ,डॉक्टर के अभिराम ,डॉक्टर शुभम ,डॉक्टर एस के सज्जन, डॉक्टर एसके भगत ,डॉक्टर जी कुमार , डॉ पिनाक कश्यप, डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, डॉक्टर उपेंद्र, डॉ राकेश कुमार, डॉक्टर सबिता सिंह, डॉक्टर कल्पना सिंह, डॉ पूर्णिमा सिंह, डॉक्टर एसके मंडल, डॉ अमित कुमार, डॉक्टर सुधीर कुमार इत्यादि।

इन्डियन डेंटल एसोसिएशन
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल