Janhit Voice

Delhi:पकड़ने के दौरान पांचवीं मंजिल से कूदा चोर, गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल

Jumped from fifth floor during an attempted theft in Netaji Subhash Palace

सफदरजंग अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में एक चोर पांचवीं मंजिल पर स्थित एक मकान में चोरी के लिए घुस गया। आहट पाकर मकान मालिक की नींद खुल गई। चोर ने पेचकस दिखाकर मकान मालिक को रोकने की कोशिश की। लेकिन खुद को फंसा देखकर चोर ने दूसरे मकान पर छलांग भी लगा दी। इस दौरान वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा कर उस पर चोरी के प्रयास का मामला भी दर्ज किया है।

पेशे से टेक्नीशियन विवेक कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने मकान में सीढ़ी का दरवाजा बंद करके कमरे में सोने चला गया। देर रात करीब तीन बजे उसे दरवाजे पर कुछ आहट सुनाई दी। लाइट जलाकर देखा तो एक युवक बरामदे से घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। 

पीड़ित को देखकर आरोपी ने उसे पेचकस दिखाकर डराने की कोशिश की। लेकिन पीड़ित के शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से आरोपी ने लोहे की रेलिंग से दूसरी बिल्डिंग की छत पर छलांग लगा दी। लेकिन वह दूसरी छत पर नहीं जा पाया और सीधे गली में जाकर गिरा। आरोपी की गंभीर हालत देखकर विवेक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Source link

Author: janhitvoice

Exit mobile version