वैशाली क्लब के तत्वावधान में शुक्ला परिसर, हाजीपुर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विजय लाला ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को संरक्षित करते हुए दिवाली का पर्व मनाना है। ऐसा कोई भी कार्य न करना है जिसे पर्यावरण को नुकसान हो। कार्यक्रम में क्लब के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि हम सभी को भाईचारे के साथ दीपावली का पर्व मनाना है तथा पर्यावरण को नुकसान ना हो इसका पूरा ख्याल रखना है।
इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार , डॉ रमाकांत ठाकुर, डॉ एस के मंडल, डॉक्टर एसके विद्यार्थी, डॉक्टर नितेश शुक्ला, डॉक्टर रवि प्रकाश, डॉ मनोज कुमार , डॉ शेखर सुमन डॉक्टर शिशिर कुमार , तारकेश्वर गुप्ता, राजीव मोहन ,राजन कुंद्रा, कृति प्रकाश, मनोज वर्मा, के एन सहाय, क्रांति कुमार समेत कई लोगों उपस्थित रहे।