सुपौल: दरभंगा एयरपोर्ट से किराया कम होने पर मंत्री ने जाहिर किया खुशी।
ये जो दरभंगा एयरपोर्ट है यह उड़ान स्कीम का एयरपोर्ट है। कहा जाता है कि इसमें हवाई चप्पल वाला आदमी भी हवाई जहाज से सफर करेगा। इस एयर पोर्ट से सिर्फ दरभंगा से नहीं बल्कि कोसी और मिथिलांचल के लोग हवाई जहाज से आते जाते हैं। हमने लगातार टिकट का रेट कम करने की मांग उठाया। खुशी की बात है मालुम हुआ है की टिकट का रेट कम किया गया है।
यह बात जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कही। दरअसल आज मंत्री सुपौल के गांधी मैदान पहुंचे जहां उन्होंने बीपीएससी ऊतीर्ण शिक्षको के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस मौके पर मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि दरभंगा से हवाई जहाज के किराए में हुई कमी पर उन्हें खुशी है। साथ ही उन्होंने कहा की वे यह भी आग्रह करते हैं कि बिहार सरकार जमीन एक्वायर करके दरभंगा एयरपोर्ट के विकास के लिए दे चुकी है। उसपर भी जल्द कार्य होना चाहिए। कहा आज भी वहां पर प्लास्टिक का कुर्सी है इस दिशा में कार्य होना चाहिए।