April 7, 2025 8:09 am

डीएमसीएच के भवन का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया

बिहार – दरभंगा के डीएमसीएच में नवनिर्मित सर्जरी ब्लॉक का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि डीएमसीएच में अब मरीज और उनके परिजनों को काफी सुविधा मिलेगी। इस नए भवन से लोगों का इलाज और बेहतर तरीके से हो पाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि दरभंगा के शोभन में एम्स के लिए केंद्र सरकार की ओर से पहल किया गया है और दरभंगा के सोभन में एम्स के निर्माण होने से शहर का विस्तार होगा। उससे पहले बिहार सरकार फोर लेन कनेक्टिविटी, बिजली कनेक्टिविटी और मिट्टी भराई का काम करके केंद्र सरकार को सौंपेगी।

डीएमसीएच

वही मौके पर मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशरफ अली फातमी, दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी और केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा मौजूद रहे। मीडिया को बयान देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अशरफ अली फातिमा ने कहा कि भवन के निर्माण से चिकित्सा व्यवस्था में सुधार होगा और मरीज को सुविधा मिलेगी ! वही अशरफ अली फातिमा ने स्पष्ट किया कि दरभंगा के शोभन में ही एम्स का निर्माण होगा, मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता हुई है!

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल