DARBHANGA: बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघौल गांव में गुरुवार को दो पक्षों में पोखर विवाद को लेकर फायरिंग व रोड़ेबाजी की गयी। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि सुबह के समय में जब ललित ठाकुर गांव के ही दूसरे मोहल्ले में विजय झा के घर के पास से गुजर रहा था तो वाद विवाद में ललित ठाकुर को पाइप व लाठी बगैरह से विजय झा के लोगों ने मारा पीटा था। इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने उस पक्ष को पोखर पर नहीं आने देने की बात कही थी।
इस बीच दोनों पक्षों की ओर से आपसी सहमति से विवाद को सुलझाने की पहल भी की गयी। लेकिन बात नहीं बनी और विजय झा पक्ष के 10-12 लोगों ने लाठी डंडे व पिस्टल के साथ शाम को पोखर पर पहुंच गया। जिसमें करीब आधा दर्जन बाहर के अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति शामिल होने की बात बताई गयी। जहां अपराधियों के द्वारा दो फायरिंग की बात बतायी जा रही थी.

Author: janhitvoice

