Darbhanga: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद मुहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर के पास आपसी वर्चस्व में हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पुलिस मौके पर पहुंचकर दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। तथा मौके से चार मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। वही कुछ लोगों का कहना है कि यह दो लोगों के बीच जमीन विवाद को लेकर इस तरह की घटना हुई हैं।
घायल लोगो मे विश्वविद्यालय थाना के सुंदरपुर निवासी महावीर ठाकुर का पुत्र नवल ठाकुर को डीएमसीएच ईलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, छोटू यादव और तरुण पासवान कैदराबाद निवासी है। जिनका इलाज दरभंगा के निजी अस्पताल में चल रहा है।
उधर, घटना को देकर भाग रहे एक बदमाश सरवर आलम को स्थानीय लोगो ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में पुलिस इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है। वहीं सूचना मिलते ही दरभंगा के वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों की माने तो 8 की संख्या में बदमाश मौके पर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।
वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरीय अधिकारी अपने दलबल के साथ पहुंचकर घटना छानबीन में जुट गए। वही घटना स्थल के एक घर के पास पुलिस ने छापेमारी कर एक अन्य बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।