April 5, 2025 7:26 pm

हाजीपुर में भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

हाजीपुर – वैशाली क्लब के द्वारा शुक्रवार को शाम में भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डांडिया कार्यक्रम का आयोजन शहर के प्रसिद्ध स्कूल सूरज देव मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री माननीय श्री शिवचंद्र राम जी एवं लालगंज के लोकप्रिय विधायक श्री संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

वैशाली क्लब

डांडिया कार्यक्रम में पटना एवं अन्य शहरों से संगीत के कलाकार बुलाए गए थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सूरज देव मेमोरियल स्कूल, सेंट जॉर्जिया स्कूल एवं वर्चुअस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जलवे बिखेरे। बच्चों ने डांडिया नृत्य से समां बांध दिया। इसके बाद वैशाली क्लब से जुड़े सदस्यों का couple performance हुआ। वैशाली क्लब एवं रौशनी वेलफेयर सोसाइटी के couple dandiya dance सबसे बेहतरीन तरीके से संपन्न हुआ।

स्कूल से जुड़े छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए मेडल देकर सम्मानित किया गया जबकि वैशाली क्लब एवं रोशनी वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े कपल्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया।

वैशाली क्लब द्वारा आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विजय कुमार लाला ,सुधीर कुमार शुक्ला, तारकेश्वर गुप्ता, डॉ प्रभात कुमार, डॉ रमाकांत ठाकुर, डॉ नितेश शुक्ला, डॉक्टर शेखर सुमन, डॉक्टर एस के मंडल, डॉक्टर एस के विद्यार्थी, डॉ रवि प्रकाश, कीर्ति प्रकाश , अविनाश कुमार, डॉ क्रांति कुमार, सतीश कुमार, डॉ मनोज कुमार गुप्त इत्यादि का योगदान अहम रहा।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल