December 24, 2024 1:39 am

डॉ.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय के छात्रों ने भोपाल में आयोजित शोध शिखर में लहराया परचम

भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शोध और नवाचार सम्मेलन शोध शिखर 2024 का समापन हुआ। समिट का विषय ‘‘विकसित भारत-नया भारत’’ था। इस वर्ष रिसर्च पेपर ‘अनुशोधन’ और रिसर्च प्रोजेक्ट ‘नवनिर्माणी’ प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।थीम इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी, एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी, इकोनामिक डेवलपमेंट, हेल्थ केयर, एग्री फ्लाइट, पोर्टेबल पावर बैकअप इत्यादि।


प्रोजेक्ट कैटेगरी में ट्रैक 1 एग्री फ्लाइट  में हिमांशु शेखर को प्रथम पुरस्कार तथा ₹10000 की राशि प्राप्त हुई, मॉडल बायो एंजाइम: बेस्ट टू हेल्थ मै दूसरा स्थान पलक सलोनी, अंजली कुमारी को तथा ₹5000 की राशि प्राप्त हुई,  ऋतिक रोशन को पोर्टेबल पावर बैकअप सिस्टम इंटीग्रेटेड विद सोलर चार्जिंग एंड एंड्राइड एसेसिबिलिटी को तृतीय पुरस्कार तथा ₹2000 की राशि प्राप्त हुई मिला।


इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रो सुधीर सिंह भदोरिया, निदेशक, यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल, बतौर विशिष्ट अतिथि श्री मनोज जैन, सीनियर एडवाइजर सेंटर फॉर इकोनामी, ट्रेड एंड इनोवेशन, एआईजीजीपीए भोपाल, डॉ अदिति चतुर्वेदी, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर आईसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलाधिपति स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी भोपाल ने की।इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम एल गौर, प्रति कुलपति डॉ. बसंत सिंह, कुलसचिव डॉ. ब्रिजेश सिंह, छात्र कल्याण पदाधिकारी अमरीश सिंह ने छात्रों को सफल भविष्य की कामना की।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बृजेश सिंह ने शोध, नवाचार और स्टार्ट अप के लिए बच्चों को आगे आने की प्रेरणा दी तथा सभी विभागाध्यक्षों को इस प्रयास में बच्चों के सहभागी बनने के लिए आगे आने पर बल दिया।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल